मंत्री मिश्रा का बयान
मंत्री मिश्रा का बयान  Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

'विकास एनकाउंटर' पर मिश्रा का बयान- MP पुलिस ने कर दिखाया है अपना काम

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कानपुर के बिकरू गांव में सीओ सहित आठ पुलिस वालों की हत्या करने वाले पांच लाख का इनामी विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर हो गया है, विकास दुबे एनकाउंटर पर शुरू हुई सियासी हलचल, विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद लगातार बयान सामने आ रहे हैं। अब मिश्रा ने बयानों से एमपी पुलिस की तारीफ की।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान-

विकास दुबे के एनकाउंटर पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कानून ने अपना काम किया है अफसोस और मातम की बात उन लोगों के लिए होगी, जो लोग कल कह रहे थे कि पकड़ लिया तो जिंदा के पकड़ लिया आज कह रहे हैं कि मर गया तो कैसे मर गया, कई राज दफन हो गए है।

इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि वह अफसोस कर रहे होंगे कल कुछ और कह रहे थे, आज कुछ और कह रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना काम किया और अपना काम करके उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया, इस बीच मध्य प्रदेश पुलिस उसको सीमा तक छोड़ कर आई है, वहीं रात में उन्होंने पुलिस अपने राज्य की सीमा तक सुरक्षित छोड़ आई थी।

मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय और अखिलेश के ट्वीट पर दिया बयान-

दिग्विजयसिंह के पास कोई काम नहीं है इसलिए ट्वीट करते रहते हैं। किसी आतंकी के लिए कभी उन्होंने ट्वीट किया बता दें कि सपा से विकास दुबे का सम्बन्ध था हमारे पास तो वो पोस्टर है। कांग्रेस को कभी देखा है कि कभी किसी आतंकवादी के मारे जाने पर इतनी त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की हो? मध्यप्रदेश पुलिस ने अपना काम किया, विकास दुबे को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया। अफसोस और मातम उनके लिए है जो कल कह रहे थे कि ज़िंदा पकड़ लिया, आज कह रहे हैं कि कैसे मर गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT