नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान  Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में पोषण आहार मामले में कोई अनियमितता नहीं है, नरोत्तम मिश्रा का बयान

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए प्रदेश के कोरोना के नए मामलों के बारे में जानकारी दी, नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि, इस अवधि में कोरोना संक्रमण के 38 नए प्रकरण सामने आए हैं, वहीं 47 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण की जांच के लिए पांच हजार 405 सैंपल लिए गए। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 259 है। उन्होंने बताया कि, राज्य में वर्तमान में संक्रमण दर 0.61 फीसदी और रिकवरी दर 98.7 फीसदी बनी हुई है।

एमपी के कई मुद्दों को लेकर गृहमंत्री ने जारी किये बयान

कोरोना मामलों की जानकारी देने के साथ ही एमपी के कई मुद्दों को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बयान जारी किये है। कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस का लोकतंत्र में कभी विश्वास नहीं रहा। देश में इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस और उसके नेताओं की मानसिकता हमेशा से गुलामी की रही है। गुलामी के प्रतीक राजपथ का नाम कर्तव्य_पथ करना उन लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।

विधानसभा में कांग्रेस हमेशा से चर्चा से भागती है : नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, विधानसभा में कांग्रेस हमेशा से चर्चा से भागती रही है। सरकार सभी विषयों पर सदन में सारगर्भित चर्चा के लिए हमेशा से तैयार है। सदन में कांग्रेस किसी भी विषय पर गुण-दोष के आधार पर चर्चा करें, हंगामा नहीं करें।

पोषण आहार मामले को लेकर बोले गृहमंत्री

पोषण आहार मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, दिल्ली में शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी पहले दिन से कठघरे में है। आम आदमी पार्टी पोषण आहार मामले पर सवाल उठा कर मुद्दे को विषयांतर करने की कोशिश कर रही है। मध्यप्रदेश में पोषण आहार मामले में कोई अनियमितता नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT