राज्यपाल ने प्रदेश के जीआई टैग उत्पादों पर जारी किया डाक विभाग का विशेष आवरण
राज्यपाल ने प्रदेश के जीआई टैग उत्पादों पर जारी किया डाक विभाग का विशेष आवरण Social Media
मध्य प्रदेश

लोकल के लिए वोकल होकर कर सकते हैं राष्ट्र निर्माण : राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को राजभवन में मध्यप्रदेश के जीआई टैग उत्पादों पर डाक विभाग का विशेष आवरण जारी किया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि हमें देश के लिए जीना है। देश के लिए काम करना है। इस भावना के साथ किए गए छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि रोज-मर्रा के कामकाज करते हुए भी हम राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। हम लोकल के लिए वोकल होकर, देश के स्थानीय उत्पादों का उपयोग करके, मजबूत आत्म-निर्भर राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। उन्होंने मध्यप्रदेश के जीआई टैग (भौगोलिक उपदर्शन) उत्पादों पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी करने के लिए बधाई दी और सराहना की।

राज्यपाल श्री पटेल को पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि पारंपरिक भारतीय उद्योगों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जीआई टैग का विशिष्ट संकेत दिया गया है। यह उन उत्पादों के लिए दिया जाता है, जिनका एक विशिष्ट भौगोलिक गुण होता है। इस शृंखला में मध्यप्रदेश के तीन उत्पादों को, इंदौर के चमड़े के खिलौने, रतलामी सेव और झाबुआ के कालामुर्गा कड़कनाथ को जीआई टैग मिला है। इन पर डाक विभाग द्वारा विशेष आवरण जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा किसी विशेष घटना, अवसर और आयोजन को चिर स्मरणीय बनाने के लिए विशेष आवरण अथवा डाक टिकट जारी किए जाते है। विशेष आवरण को देश के प्रत्येक कोने तक प्रचार के लिए भेजा जाता हैं। उन्होंने तीन विशेष आवरण की संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर, भोपाल सागर निलेश शाह, सहायक निदेशक, व्यवसाय विकास चंद्रेश जैन, सहायक निदेशक, डाक जीवन बीमा अभिषेक चौबे और सहायक अधीक्षक डाकघर, व्यवसाय विकास जितेंद्र सोलंकी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT