सीएसआर महाप्रबंधक ने किये एमओयू पर हस्ताक्षर
सीएसआर महाप्रबंधक ने किये एमओयू पर हस्ताक्षर Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : 50 एंबुलेंस के लिए एनसीएल, उत्तर प्रदेश सरकार को देगी पाँच करोड़

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत यू.पी. सरकार को 50 एंबुलेंस की खरीद के लिए पाँच करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली कंपनी एनसीएल एक तरफ जहां कोयला उत्पादन को लेकर लगातार कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है वहीं दूसरी तरफ अपने सामाजिक दायित्व को गंभीरता से लेते हुए हमेशा क्षेत्र विकास में सहयोगी सामाजिक गतिविधियों को लेकर आगे रहती है। आपको बताते चलें कि नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड का मुख्यालय मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थापित है वही कंपनी की कुछ खजाने उत्तर प्रदेश राज्य में भी है जहां पर कोयले का उत्पादन किया जाता है ऐसे में कंपनी की तरफ से न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में भी लगाता है सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता रहा है।

सीएसआर महाप्रबंधक ने किये एमओयू पर हस्ताक्षर :

इस संबंध में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री आत्मेश्वर पाठक तथा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह ने सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।

आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने में मददगार :

एनसीएल का यह योगदान वैश्विक महामारी के विरुद्ध राज्य सरकार की मुहिम में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। साथ ही जरूरतमन्द लोगों तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाने में मददगार साबित होगी।

गौरतलब है कि एनसीएल कोविड 19 के खिलाफ पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के जिला प्रशासन को 25000 नग सैनिटाइजर,10 नग इन्फ्रारेड थर्मामीटर, 1000 पीपीई किट, 5000 मास्क, 2500 अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर, 500 मिलीलीटर के अल्कोहल युक्त 1000 सैनिटाइजर बोतल, 200 लीटर हाइपो क्लोराइड व 500 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT