न्यू मार्केट को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा : मंत्री शर्मा
न्यू मार्केट को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा : मंत्री शर्मा Social Media
मध्य प्रदेश

न्यू मार्केट को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा : मंत्री शर्मा

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि न्यू मार्केट को नागरिकों की सुविधा के लिये व्यवस्थित बनाया जायेगा। न्यू मार्केट में नो-व्हीकल जोन बनाया जायेगा और बाजार के आंतरिक मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा। रंगमहल चौराहे से डिपो चौराहे तक की मास्टर प्लान की सड़क यथावत रहेगी। मंत्री शर्मा ने मंत्रालय में भोपाल स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा के दौरान इन सब व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस बैठक में संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक, कलेक्टर तरुण पिथोड़े और आयुक्त नगर निगम उपस्थित थे। बता दें, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रदेश भर में अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही कर रही है। अब इस बैठक से ये तो संकेत मिलते है कि, जल्द ही भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में भी कार्यवाही शुरू हो सकती है।

मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर और आराधना नगर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि कोटरा सुल्तानाबाद मुख्य मार्केट की 340 मीटर सड़क का करीब 51 लाख रुपये लागत से चौड़ीकरण किया जायेगा। कोटरा सुल्तानाबाद तिराहे के बाद खुले अविकसित क्षेत्र की फैंसिंग कराकर इसे विकसित किया जायेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT