रामराजा मंदिर पर छाया कोरोना का साया
रामराजा मंदिर पर छाया कोरोना का साया Deepika Pal- RE
मध्य प्रदेश

ओरछा के रामराजा मंदिर पर छाया कोरोना का साया, कंटेनमेंट एरिया किया घोषित

Author : Deepika Pal

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना से स्थिति बिगड़ने लगी है वहीं दूसरी तरफ इसका असर अब मंदिरों पर दिखने लगा है इस बीच ही जिले में स्थित रामराजा मंदिर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर बंद कर दिया गया है। वहीं श्रृद्धालुओं के लिए मंदिर के दर्शन पर 7 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर के कर्मचारी के परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यह निर्णय लिया गया है।

निवाड़ी कलेक्टर ने निर्णय पर कही ये बात

इस संबंध में, निवाड़ी के कलेक्टर आशीष भार्गव ने मंदिर के लिए आदेश जारी करते हुए बताया कि, जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के अलावा रविवार को मंदिर के एक कर्मचारी के परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर मंदिर को 7 दिनों तक के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया है, मंदिर में पूजा अर्चना के लिए केवल पुजारी ही मंदिर में आ जा सकेंगे। मंदिर को पूरी तरह सेनेटाइज किए जाने के साथ ही मंदिर के सभी कर्मचारियों की कोरोना सैंपलिंग कराई जाएगी। वहीं संक्रमण की दर कम होने पर ही मंदिर खोला जाएगा। इसे लेकर आम सूचना भी बाकायदा चस्पा कर दी गई है।

देश का एकमात्र मंदिर है रामराजा मंदिर

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, ओरछा भगवान श्रीराम का देश में एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां वह न केवल वे राजा के रूप में पूजे जाते हैं, बल्कि उन्हें प्रतिदिन पांचो पहर सरकारी पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाता है। वहीं खासियत यह भी है कि, यहां किसी भी विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्ति को गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाता, सिवाय रामराजा सरकार के। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते ही यह आदेश सात दिनों तक जारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT