कमलनाथ के जमाने में क्या होता था कहने की जरूरत नहीं - ज्योतिरादित्य सिंधिया
कमलनाथ के जमाने में क्या होता था कहने की जरूरत नहीं - ज्योतिरादित्य सिंधिया Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के जमाने में क्या होता था कहने की जरूरत नहीं - ज्योतिरादित्य सिंधिया

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा कि कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह कहने की जरूरत नहीं, इसका आभास आप लोगों को भी है, और जनता को भी है। अब तो लगता है कि इसका आभास कमलनाथ को भी हो गया होगा। यह बात सिंधिया ने शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मुरैना के शराब कांड के बाद तंज कसा था। कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था मध्यप्रदेश में राशन नहीं मिल रहा है, लेकिन शराब मिल रही है। कमलनाथ के इसी बयान पर राज्यसभा सांसद सिंधिया ने कमलनाथ पर पलटवार किया। सिंधिया ने कहा कि दूसरों पर कीचड़ उछालना आसान है, लेकिन कभी यह भी सोचना चाहिए कि जब वह मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में क्या हो रहा था। अब तो कमलनाथजी को उप चुनाव के बाद इसका अहसास हो गया होगा।

सिंधिया ने आगे कहा कि कमलनाथजी की जो सोच विचारधारा है मैं उनको ही अर्पित करना चाहता हूं, क्योंकि हमको अपना काम करना है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं उस गांव में पीड़ितों के परिजनों से मिलने जा रहा हूं। सिंधिया ने कहा मैं सुख के समय भले ही जनता के बीच न रहूं, लेकिन दुख के समय जरूर पीड़ित परिवार के साथ रहूंगा, क्योंकि इसे में अपना धर्म समझता हूं। सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है जो भी गलत काम कर रहा है, अवैध काम करने वालों पर सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT