उज्जैन में मौत का आंकड़ा बढ़ा
उज्जैन में मौत का आंकड़ा बढ़ा Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

उज्जैन में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मौतों के भी बढ़े नम्बर

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। खतरनाक वायरस अब पूरी दुनिया में तेजी से फैल चुका है बता दें कि इस संकटकाल में सभी लोग घरों में कैद हैं फिर भी, कोरोना के कदम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में कोरोना मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना के नए मामले सामने आने से मचा हड़कंप।

उज्जैन में मिले इतने मरीज

मध्यप्रदेश के उज्जैन में अब कोरोना तेजी से अपने पैर पसार चुका है बता दें कि उज्जैन जिले में रविवार रात कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आये हैं, रविवार रात आई रिपोर्ट में कुछ नए इलाकों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन इलाकों को सील कर दिया गया है। अब महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 341 हो गई है।

मौत का आंकड़ा 48 पर पहुंचा

कोरोना संक्रमण से मौत के मामले में महाकाल की नगरी उज्जैन में तेजी से बढ़त हुई है। वहीं इससे यहां अब तक 48 लोगों की मौत हो गई है, आपको बता दें कि उज्जैन में 59 साल की व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई थी। वहीं रविवार रात आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 48 पर पहुंच गया है। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमितों की बम्पर बढ़त से की हालत चिंताजनक है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT