रायसेन में फल बेचने वाले का पुराना वीडियो वायरल, मामला दर्ज
रायसेन में फल बेचने वाले का पुराना वीडियो वायरल, मामला दर्ज Social Media
मध्य प्रदेश

रायसेन में फल बेचने वाले का पुराना वीडियो वायरल, मामला दर्ज

Shahid Kamil

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी के रायसेन में एक फल बेचने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो में फल बेचने वाले शेरू मिया अपने हाथ ठेले पर फलों को जमाते समय बार-बार थूंक लगाते नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच यह वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शेरू मिया के खिलाफ धारा 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल शेरू मिया रायसेन में अपने घर पर हैं।

रायसेन में तिपट्टा बाजार के पास टीन वाली मस्जिद के पास शेरू मिया का घर है। कभी कभार रायसेन के मुख्य बाजार में फलों का ठेला लगा लेते हैं। बेटी फिजा बताती हैं कि पुलिस ने अब्बू पर मामला दर्ज करने के बाद उनकी पिटाई कर घर भगा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उनके पास कई जगह से फोन आ रहे हैं। हम एकाएक गुनाहगार क्यों बन गए? किसी ने हमसे पूछा क्यों नहीं अब्बू की हालत देखी नहीं। अब समझ नहीं आ रहा है कि ऐसे माहौल में आगे क्या होगा?

फिजा ने बताया कि उनके अब्बू की मानसिक हालत ठीक नहीं है। करीब दस साल पहले हमारा दूध का बहुत अच्छा बिजनेस था। कई लोग हमारे यहां काम करते थे। अब्बू दिन में कई-कई बार नोट गिनते रहते थे। उस दौरान अब्बू की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उनका काम बंद हो गया और हमको अपनी नानी के यहां जाना पड़ा। अब्बू वीडियो में जैसा करते दिख रहे हैं। ये उनकी नोट गिनने की आदत जैसा है। वे अकसर घर में भी कभी-कभी ऐसी हरकतें करते रहते हैं। जब वे ज्यादा तनाव में होते हैं तो ऐसा करने लगते हैं।

फिजा ने कहा कि, अब उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती है। जब मन होता है उस दिन किसी का ठेला लेकर फल बेचने लगते हैं। उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है वो डेढ़ से दो महीने पुराना है। यानि इसे इसी साल फरवरी का कहा जा सकता है। वीडियो में अब्बू जर्किन पहने दिख रहे हैं। अब गर्मी का सीजन है। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे जरा सी भी गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस वीडियो को आज के माहौल को देखते हुए क्यों वायरल किया जा रहा है ये समझ नहीं आ रहा है लोग क्या करना चाहते हैं? हम लोग वैसे ही परेशान है अब्बू बीमार है और लोग ऐसा कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT