3 की हत्या के मामले पर डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा
3 की हत्या के मामले पर डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा Social Media
मध्य प्रदेश

भिंड में 3 की हत्या के मामले पर डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा- भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने पर हुई यह हत्याएं

Priyanka Yadav

भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी के भिंड जिले के एक गांव में मर्डर का मामला सामने आया है, यहां तीन लोगों की दिन-दहाड़े गोली मार हत्या कर दी गई है। भिंड में 3 की हत्या के मामले को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने पर यह हत्याएं हुई।

पचेरा में हुई घटना के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार- डॉ. गोविन्द

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि, जिले की पंचायतों में फैले भ्रष्टाचार के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि जिले की पंचायतों में भ्रष्टाचार इस कदर है कि किसी को न्याय नहीं मिलता है। मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में 60 फीसदी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है, यही स्थिति महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास विभागों की हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायतों में भ्रष्टाचार को लेकर और खास तौर पर पचेरा पंचायत के मामले में उन्होंने भिण्ड कलेक्टर से टेलीफोन पर चर्चा कर भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कराए जाने की बात कही थी। उन्होंने कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच होती, तो आज यह नौबत नहीं आती।

जानिए पूरी घटना

जिले की पचेरा ग्राम पंचायत के मौजूदा सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच के लोगों ने खेतों में जा रहे मौजूदा सरपंच के समर्थकों पर फायरिंग कर दी। इस वारदात में हाकिम सिंह, गुल्लू और टिंकू त्यागी की मौत हो गयी। इस घटना के बाद पचेरा गांव में 6 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT