सायरन बजाने के आदेश पर बोले कमलनाथ
सायरन बजाने के आदेश पर बोले कमलनाथ Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

सायरन बजाने के आदेश पर बोले कमलनाथ- क्या BJP की इस नौटंकी से दूर होगा कोरोना

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 21 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प अभियान का ऐलान करते हुए कहा था कि- 23 मार्च से पूरे प्रदेश में कोरोना के लिए अभियान चलाया जाएगा और आज सुबह 11 बजे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाया गया, इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है, कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए कही ये बात।

सायरन बजाने के आदेश को कमलनाथ ने नौटंकी करार दिया

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कमलनाथ ने भाजपा सरकार के सायरन बजाने के आदेश को नौटंकी करार दिया है, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा सिर्फ नौटंकी करती है, जनता इससे थक चुकी है! इस बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सवाल किया- क्या थाली पीटने या सायरन बजाने से कोरोना दूर होगा

इस नौटंकी से खत्म नहीं होगा कोरोना- कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि ये भाजपा की नाटक-नौटंकी है, कभी थाली बजाओ तो कभी सायरन बजाओ तो कभी चिल्लाओ..लेकिन भाजपा की इस नौटंकी से कोरोना खत्म नहीं होगा। वही आगे कांग्रेस ने कहा कि दूसरों को मास्क लगाने की जो प्रतियोगिता भाजपा में चल रही है, उससे शारीरिक दूरी का नियम तो खत्म सा लग रहा है।

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है, लोग मास्क पहनें, सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी कुछ होगा, थाली और सायरन बजाने से कोरोना नहीं जाने वाला है।

आपको बता दें सीएम शिवराज ने आज से मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है, सुबह 11 बजे से सायरन बजना शुरू होगा जो हफ्तेभर जारी रहेगा जिसमे सायरन लोगों को मास्क पहनने के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की याद दिलाएगा, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- 11 बजे प्रदेशभर में दो मिनट के लिए बजाया गया सायरन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT