कार पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
कार पर पटाखा फोड़ने को लेकर हुआ था विवाद Social Media
मध्य प्रदेश

कार पर पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

Deepika Pal

हाइलाइट्सः

  • पटाखा फोड़ने के विवाद के चलते एक व्यक्ति को किया घायल

  • कांच की बोतल पेट में मारी

  • पीड़ित की हालत अब तक है गंभीर

  • पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला किया दर्ज

  • चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर के जूनी क्षेत्र में पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति के पेट में कांच की बोतल से घायल करने के मामले पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या है मामलाः

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के बिजलपुर निवासी पीड़ित अपने दोस्तों के साथ सपना संगीता रोड पर कार से नाश्ता करने पहुंचा था। वही एक होटल के सामने कार खड़ी कर वे नाश्ता करने लगे उस दौरान कुछ लोग उसकी कार पर पटाखे रखकर फोड़ने लगे। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने कांच की बोतल उसके पेट में घुसा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसे उसके दोस्त तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। जहां पीड़ित की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लियाः

इस संबंध में इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया । इस मामले पर दर्ज प्रकरण के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की जाएंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT