सीएम शिवराज ने लगाया "बहेड़ा का पौधा"
सीएम शिवराज ने लगाया "बहेड़ा का पौधा" Social Media
मध्य प्रदेश

One Plant A Day: धार जिले में सीएम शिवराज ने प्रदेश प्रभारी के साथ लगाया "बहेड़ा का पौधा"

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना पौधरोपण करते हैं, प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में आज सीएम ने धार जिले में बहेड़ा का पौधा लगाया है साथ ही मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए यह कहा है कि, हर नागरिक परिवार के शुभ अवसरों, जैसे जन्म वर्षगांठ आदि पर पौधे लगाएं। यह हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण के सुधार में उनकी ओर से महत्वपूर्ण योगदान होगा।

सीएम ने लगाया बहेड़ा का पौधा:

मिली जानकारी के मुताबिक, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) के साथ धार जिले में मांडू के जहाज महल परिसर में बहेड़ा का पौधा लगाया। आज लगाया गया बहेड़ा मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब में होता है। औषधीय गुणों से भरपूर इस वृक्ष के फल और छाल का उपयोग कई रोगों के उपचार में किया जाता है।

CM प्रतिदिन अपने संकल्प के तहत करते हैं पौधरोपण-

मध्यप्रदेश के सीएम प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को भी जारी रखे हुए हैं, वैसे तो सीएम ने एक साल के लिए संकल्प लिया था पर अब यह अवधि मार्च महीने में पूरी हो गई है, परंतु प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से वे आज भी रोज पौधे लगा रहे हैं। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा हैं।

बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज MP में हो या किसी ओर राज्‍य में, वे प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को जरूर पूरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में CM अभी तक आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, सीता अशोक, गुल बकावली, शीशम, करंज, पुत्रजीवक, वटवृक्ष, पीपल, कदम, बाँस, हरसिंगार, गूलर, बेल, चंदन, महानीम, खिरनी, रुद्राक्ष जैसे पौधे लगा चुके हैं।

हर पौधा स्वस्थ जीवन और स्वस्थ धरती का आधार है, पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान जारी है।
सीएम शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT