One Plant A Day
One Plant A Day Social Media
मध्य प्रदेश

One Plant A Day: आज स्मार्ट सिटी उद्यान में सीएम शिवराज ने लगाए कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे लगाए, यहां सीएम शिवराज ने क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के अध्यक्ष तथा ब्लाइंड वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों के साथ पौधरोपण किया है।

खिलाड़ियों के साथ लगाए 3 पौधे-

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा ब्लाइंड वर्ल्ड कप के 29 खिलाड़ियों के साथ कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे लगाए है।

कचनार, बादाम और मौलश्री के फायदे:

आज रोपे गए कचनार, बादाम और मौलश्री के पौधे के फायदे के बारे में बात करें, तो कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। वहीं बादाम में फाइबर होने से पाचन में सहायक होता है। उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोगों के उपचार में बादाम उपयोगी होता है। यह पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन ई से भरपूर है। इधर मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मोलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है।

पौधरोपण करने में जो आनंद है, वह अद्भुत है: CM

बता दें कि, MP मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों में जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने और जनसामान्य को पौधरोपण की गतिविधियों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन पौधरोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- पेड़ जीवन है! हम केवल पौधा नहीं, बल्कि जीवन रोप रहे हैं और बाकी लोगों के जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। पौधरोपण करने में जो आनंद है, वह अद्भुत है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं खुशियाँ रोप रहा हूँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT