OnePlantADay: सीएम चौहान ने लगाया गुलमोहर का पौधा
OnePlantADay: सीएम चौहान ने लगाया गुलमोहर का पौधा Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

OnePlantADay: सीएम चौहान ने लगाया गुलमोहर का पौधा, कहा- आप भी पौधे रोपिये

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा राजधानी में कई पौधों का रोपण किया जा चुका है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज स्मार्ट पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाया है, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पौधा रोपण पर्यावरण की सेवा के साथ भावी पीढ़ियों को आशीर्वाद देने के समान है, आप सब भी पौधे लगाएं।

विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक है गुलमोहर : सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि आज मैंने भोपाल के स्मार्ट पार्क में गुलमोहर का पौधा लगाया है, इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा- गुलमोहर विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक है। यह सामान्य कमजोरी, अतिसार, खून की कमी, पीलिया एवं मधुमेह से मुक्ति में लाभप्रद होता है, पेड़-पौधे ही धरती का सौंदर्य व मानव जीवन का आधार हैं, इन्हें रोपिये।

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुलमोहर का महत्व बताया

पौधारोपण कर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुलमोहर का महत्व बताया, कहा- गुलमोहर एक सुंदर और गुणकारी औषधीय वृक्ष है इसका प्रयोग बवासीर, गठिया, डायरिया सहित त्वचा संबंधी विभिन्न रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

  • गुलमोहर के पेड़ की सुंदरता उसके फूलों से होती है

  • गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों के जगह फूल से लदे हुए होते हैं

  • भारत के नम, आद्र और गर्मी वाले जगहों में गुलमोहर के फूल सबसे ज्यादा खिलते हैं

  • सनातन धर्म में गुलमोहर के फूल को पवित्र माना जाता है

  • आयुर्वेद में गुलमोहर के बहुत सारे औषधीय गुण भी हैं।

बता दें कि, पर्यावरण सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, यदि विश्व को बचाना है, धरती के अस्तित्व को बचाना है या मानव जीवन भविष्य में सुरक्षित रखना है तो हम अपनी धरती को रहने लायक बनाए, जिसके लिए जरूरी है कि हम वृक्षारोपण करें।

अब तक मुख्यमंत्री शिवराज कई पौधे लगाए जा चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- मुख्यमंत्री शिवराज अब तक लगा चुके हैं कई पौधे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT