आज सीएम ने उमा भारती के साथ लगाए ये पौधे
आज सीएम ने उमा भारती के साथ लगाए ये पौधे Social Media
मध्य प्रदेश

OnePlantADay: आज भोपाल में श्यामला पहाड़ी पर सीएम ने उमा भारती के साथ लगाए ये पौधे

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर रोज 'One Plant A Day' के तहत पौधारोपण की मुहिम चला रहे हैं, हर रोज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समय निकाल कर एक पौधा अवश्य लगाते हैं। इसी कड़ी में आज भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में ये पौधे लगाए हैं।

आज CM ने लगाए ये तीन पौधे

पौधारोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने तीन पौधे लगाए, मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में श्यामला पहाड़ी पर सीएम ने उमा भारती के साथ बरगद, आंवला एवं पुत्रजीवक का पौधा लगाया है।

कहते हैं कि जीने के लिए जिन्दगी ही नहीं, बल्कि जीवन में धूप और छांव भी होने चाहिए, जो कि हमें प्रकृति से मिलती। आइये, हम सभी पौधरोपण करें।
इस अवसर पर CM चौहान ने ट्वीट कर कहा-

चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से पौधरोपण करने की अपील की

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों से पौधरोपण करने की अपील की, सीएम ने कहा कि बरगद एवं आंवले में अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं। इनका आयुर्वेदिक व धार्मिक महत्व भी है। सर्दी, जुखाम सहित अनेक रोगों के निवारण में पुत्रजीवक का प्रयोग औषधी के रूप में किया जाता है।

दरअसल, प्रदेश में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने यह प्रण किया है कि प्रतिदिन एक पौधा अवश्य लगाएंगे, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि- हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना होगा और इसके लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।

सीएम चौहान अब तक लगा चुके हैं कई पौधे

आपको बताते चलें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजाना एक पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी है अभी तक उन्‍होंने आम, पारिजात, सप्तपर्णी, नीम, गुल बकावली, बरगद, पीपल, रुद्राक्ष, केसिया, बेलपत्र, विद्या जैसे कई पौध लगा चुके हैं और इस दौरान वे प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने की भी अपील कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT