घोषित हुए ऑनलाइन परिणाम
घोषित हुए ऑनलाइन परिणाम Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

परीक्षा परिणामों पर दिखा कोरोना का असर, घोषित हुए ऑनलाइन परिणाम

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर जहा हाईअलर्ट जारी है वहीं प्रशासन के आदेश के साथ जिलों में लॉकडाउन भी 31 मार्च तक जारी किए जा चुके हैं इस बीच ही प्रदेश के एमपी बोर्ड ने 10 और 12 की परीक्षा के परिणामो को ऑनलाइन घोषित करने का फैसला लिया है।

एमपी बोर्ड ने जारी किए आदेश :

बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और जारी हाई अलर्ट के बीच एमपी बोर्ड ने 9 और 12 की परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिए हैं, जिसके साथ छात्र इसे वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे। जिसमें विद्यार्थी विमर्श पोर्टल विकासखंड, विद्यालय और कक्षा के चयन के साथ पर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

सभी प्राचार्यो से तय प्रपत्र पर परीक्षा परिणाम स्केन कर पीडीएफ फॉर्मेट में विमर्श पोर्टल पर अपलोड करने कहा है, इस प्रकार से परिणाम घोषित करने का फैसला पहली बार लिया गया है। जिसे लेकर एमपी बोर्ड द्वारा तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी थी जिसे आकार अब दिया गया है।

मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा जारी आदेश में 9वीं और 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 23 मार्च को घोषित किए जाने की सूचना तो थी ही, लेकिन विद्यालयों में अवकाश के कारण बच्चे इस मुश्किल में थे कि वे रिजल्ट कैसे देख पाएंगे। इसके चलते सभी प्राचार्य को तय प्रपत्र में परीक्षा परिणाम स्कैन कर पीडीएफ फार्मेट में विमर्श पोर्टल vimarsh.mp.gov.in पर अपलोड करने को भी कहा गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT