मंहगे प्लेटफार्म टिकिट का विरोध, बोर्ड से शिकायत करेगी रेल्वे उपभोक्ता समिति
मंहगे प्लेटफार्म टिकिट का विरोध, बोर्ड से शिकायत करेगी रेल्वे उपभोक्ता समिति Social Media
मध्य प्रदेश

मंहगे प्लेटफार्म टिकिट का विरोध, बोर्ड से शिकायत करेगी रेल्वे उपभोक्ता समिति

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। रेल्वे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने का हवाला देते हुए रेल्वे ने राजधानी के भोपाल मेन स्टेशन और हबीबगंज पर प्लेटफार्म टिकिट 50 रूपये का कर दिया है, जबकि बैरागढ़ समेत अन्य स्टेशनों पर यह 20 रूपये का हो गया है। इधर बढ़ी हुई दरें गुरूवार से प्रभावी हो गईं, इसकी सूचना भी दोनों स्टेशनों पर लगा दी गई है, लिहाजा अब लोगों को 50 रूपये का पीटी खरीदना पड़ रहा है। वहीं इस मामले को लेकर रेल्वे उपभोक्ता सलाहकार समिति ने अपना विरोध दर्ज कराया है। समिति का कहना है कि, वह इस मामले में रेल्वे बोर्ड से शिकायत दर्ज कराएगी।

गौरतलब है कि, भोपाल मंड़ल से रेल्व यूजर्स एंड एडवायजरी कमेटी के 25 मेंबर हैं, जिनका काम रेल्वे और आम यात्रियों के बीच समंवय बनाने के लिए सलाह देना और रेल्वे को सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर अपने सुझाव देना है। नियम के मुताबिक इस समिति की साल में तीन बार बैठक होना जरूरी है, लेकिन भोपाल में पिछले सवा साल से एक भी बैठक नहीं बुलाई गई है, इसको लेकर भी सदस्यों में नाराजगी है, उनका कहना है कि, बैठकें नहीं होने से रेल्वे अधिकारियों और जनता के बीच संवाद नहीं हो पा रहा है, फिलहाल जैसे आसार दिखाई दे रहे हैं, उनके मुताबिक जल्द बैठक होने की कोई संभावना भी नहीं है, लेकिन प्लेटफार्म टिकिट मंहगा करने के खिलाफ समिति अपना विरोध दर्ज कराएगी, इसकी कीमत आम लोगों के लिहाज से बहुत ज्यादा है। हालांकि रेल्वे ने कोरोनाकाल में भीड़ कम करने के लिए टिकिट के दाम बढ़ाने की दलील दी है। जिसके बाद गुरूवार से दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को लेने और छोडऩे के पंहुचे लोगों को 50 रूपये का पीटी खरीदना पड़ा। वहीं अपने रिशतेदारों को छोडऩे आये कई लोग तो मंहगा टिकिट लेने की जगह स्टेशन के बाहर से ही बैरंग लौट गए। इसके चलते भोपाल और हबीबगंज रेल्वे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर सन्नाटा नजर आया और यात्री ही ज्यादातर यहां आते-जाते दिखे। इधर रेल्वे उपभोक्ता समिति का कहना है, कि रेल्वे ने यात्री सुविधाओं में कटौती करते हुए अचानक पीटी के दाम बढ़ा दिये हैं, जो कि उचित नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT