जनता कोरोना से हलकान, मंत्री उलझे बयानबाजी में
जनता कोरोना से हलकान, मंत्री उलझे बयानबाजी में Syed Dabeer - RE
मध्य प्रदेश

जनता कोरोना से हलकान, मंत्री उलझे बयानबाजी में

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने अपने प्रकोप से देशभर में तेजी से पकड़ बना ली है, कोरोना के संकटकाल से मध्यप्रदेश में संक्रमितों की दौड़ लगातार जारी है, वहीं प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांग्रेस के मंत्री पीसी शर्मा ने कई मुद्दों को लेकर छिड़ी बयान-बाजी।

पीसी शर्मा ने दिया बयान :

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कृषि मंत्री के बयान पर पलटवार कहा मंत्री कमल पटेल बुलाये जाने के बाद भी कभी मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें मालूम नहीं है कितने किसानों का ऋण माफ हुए और कितना बचा है।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया है कि हरदा के किसानों का सबसे ज़्यादा ऋण माफ हुआ है और अब मध्यप्रदेश मे भाजपा की सरकार है इसलिए अब उनकी जिम्मेदारी किसानों के ऋण माफी की है।

पीसी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर ऋण माफ किये हैं सरकार अब ऋण माफ नहीं करेगी तो मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज होगा। पीसी शर्मा ने सरकार से 25 श्रेणियों के जरूरतमंदों को सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT