कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा
कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

क्लीन माफिया से लेकर सुंदरकाण्ड तक कई मुद्दों पर बोले PC शर्मा

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के कैबिनेट जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान माफियाओं से लेकर प्रदेश के कई मुद्दों पर जानकारी दी जिसमें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि,- प्रशासन द्वारा माफियाओं पर जो कार्रवाई की जा रही है उसे लेकर आम जनता परेशान न हों इसका ध्यान जिला संभाग के कमिश्नर रखें। साथ ही किसानों की ऋणमाफी प्रक्रिया और मिंटो हॉल में प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी।

माफियाओं के चक्कर में परेशान न हो कोई आम इंसान- जनसंपर्क मंत्री शर्मा

प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव ने आज माफियाओं पर कार्रवाई को लेकर कमिश्नर को संदेश भेजा है कि, माफियाओं पर कार्रवाई हो रही है उस पर ध्यान रखा जाए माफियाओं के चक्कर में आम जनता और व्यापारियों को परेशानी का सामना ना उठाना पड़े। साथ ही कहा सभी संभागीय कमिश्नरों की कमेटी बनाई जाएगी जो यह ध्यान रखेगी कि कार्रवाई सही ढंग से हो रही है या नहीं साथ ही एक्शन प्लान भी बनाए जाएंगे।

ऋणमाफी को लेकर शुरू होगा अभियान :

प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान अन्य मुद्दों पर बयान देते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा चरणों में लगभग एक लाख रूपए तक ऋणमाफी हो चुकी है वहीं बाकि बचे एक लाख के लिए आगामी 30 जनवरी के बाद से अभियान शुरु किया जाएगा जिसमें सभी किसानों की राशि समय पर दी जाएगी।

महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर होगा कार्यक्रम :

साथ ही आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश के मिंटो हॉल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 30 जनवरी को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की प्रस्तुति ज्ञाता मेहता द्वारा दी जाएगी। जिसके निर्देश सीएम कमलनाथ ने दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT