पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने आवास पर मीटिंग का आयोजन
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपने आवास पर मीटिंग का आयोजन Social Media
मध्य प्रदेश

कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को मेरा स्पष्ट संदेश-छाती ठोक कर कहें प्रदेश में आ रही है हमारी सरकार: कमलनाथ

Deeksha Nandini

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में चुनावी माहौल का असर दिखने लगा है। कमलनाथ की सरकार ने आज अपने आवास पर मीटिंग का आयोजन किया है, इस मीटिंग में कांग्रेस के जिला प्रभारियों के साथ सह प्रभारियों को भी बैठक में शामिल किया गया हैं। इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ कर रहे हैं। विधानसभा के चुनावो की तैयारी के तहत चलाई जाने वाली योजनाओ को लेकर मीटिंग रखी गई है।

मध्य प्रदेश में चुनाव में जिन भी सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है, उन सीटों पर पहुंचकर PCC चीफ कमलनाथ दौरा करेंगे। कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस रखी है। अब कांग्रेस के जिला प्रभारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि कमलनाथ हारी सीट पर कमलनाथ दौरा करेंगे। सभी जिला प्रभारी ने अपने-अपने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी। जिसके आधार पर आगे की चुनावी योजनाओ की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हो रहीं इस मीटिंग में कांग्रेस के जिला प्रभारियों एवं सह प्रभारी मौजूद रहे इनके अलावा प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल और प्रदेश के जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी भी शामिल हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हो रहीं बैठक को जयप्रकाश अग्रवाल ने संबोधित किया।

साल 2023 में MP विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है कि ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान तो कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है। चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा- छंटने को है अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT