पिता-पुत्र कर रहे प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ ठगी
पिता-पुत्र कर रहे प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ ठगी Social Media
मध्य प्रदेश

टावर लगाने के नाम पर पिता-पुत्र कर रहे प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ ठगी

राज एक्सप्रेस

पीथमपुर, मध्य प्रदेश। शहर में टावर लगाने के नाम पर पिता - पुत्र का एक गिरोह शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों को झांसे मे लेकर ठगी कर रहे हैं। पिता - पुत्र का ये गिरोह अब तक शहर के पांच बड़े व्यापारियों से अपने बैंक खाते में लाखों रुपए की राशि डलवा चुका है। ये गिरोह सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर 15 से 20 हजार रुपए मांगते हैं।

अचरज की बात तो यह है कि वर्तमान में शहर में किसी भी कंपनी का मोबाइल टावर लगाना प्रतिबंधित है। सभी व्यापारियों ने मंगलवार को इसकी शिकायत सेक्टर एक थाने पर जाकर की है। टीआई चन्द्रभान चढ़ार ने तत्काल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है।

ये हैं हाइटेक लुटेरे, सब काम फोन और मेल पर

टावर लगाने के नाम पर लोगों से पहले तो मोबाइल से मैसेज के माध्यम से पता व टावर लगवाए जाने वाले स्थान का डिटेल मांगा जाता है। फिर ईमेल के जरिए जमीन के कागजात रसीद और वोटर आईडी कार्ड का स्कैन भी मंगवाते हैं। सामने वाले को बोलते है कि आपके एक आदमी को 40 हजार की नौकरी लगाई जाएगी।

पहले पीथमपुर में ही रहते थे पिता - पुत्र

व्यापारियों के पास 7509999910 से फोन कर अपनी पहचान बताकर टावर लगाने के नाम पर पैसा मांगते हैं। ये गिरोह आयुशा शर्मा का फ़ोन पर नम्बर 8827760160 पर पैसे डलवाने की मांग करते हैं। विश्वास कर व्यापारियों ने इस नंबर पर पैसे डाल दिए। इसके अब तक कोई टावर नहीं लगा। झांसा देने के लिए व्यापारियों को फर्जी ओटीपी नम्बर भी भेजते हैं। व्यापारियों ने बताया कि फोन कर वो बोलता था कि कलेक्टर को पैसे देना है पैसे अकाउंट में डालो। अगले दिन आपको परमिशन लेटर मिल जाएगा।

बता दें कि दोनों पिता पुत्र पहले पीथमपुर के सीसी पॉवर चौराहे पर एक मल्टी मे रहते थे और बर्फ का कारोबार करते थे। लेकिन यहाँ पर करोड़ों रूपये में मल्टी बेचकर दोनों उज्जैन चले गए। पीथमपुर मे करीबन 15 साल तक बर्फ का कारोबार करता था, जिससे उसकी सभी बड़े व्यापारियों से अच्छी बातचीत थी। इसमें युवक का नाम माधवराम शर्मा और उसका पुत्र लंकेश शर्मा दोनों मिलकर व्यापारियों के साथ ठगी कर रहे हैं।

एक नजर केस पर डालते हैं...

केस 1 . 13 जुलाई को होटल व्यापारी गुड्डू आगाल के पुत्र प्रशान्त आगाल को माधवराम और उसके पुत्र लंकेश शर्मा ने फोन कर 15893 रुपए अकांउट में डलवा लिए।

केस 2. शहर के सबसे बडे हार्डवेयर व्यापारी राकेश अग्रवाल को 17 जुलाई को फ़ोन कर टावर लगाने के नाम पर 17691 रुपए ऐठ लिए।

केस 3. कांग्रेसी नेता रमेश मिश्रा को भी इसी तरह फोन कर 14600 रुपए अकाउंट मे डलवा लिए।

केस 4. इसी तरह ऑनलाइन दुकान चलाने वाले जितेंद्र नागर को जून माह मे फोन कर 8600 रुपए अकाउंट मे डलवा लिए। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की, लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया।

केस 5. इसी तरह क्रेन व्यापारी गोपीचंद शर्मा को फोन कर 26700 रुपए की मांग की। लेकिन उन्होंने जागरूकता का परिचय देते हुए उन्होंने उसको पैसे नहीं दिए। पर इसकी शिकायत थाने पर जरूर दे दी।

मेरे पास आवेदन आए हैए टीम गठित कर दी है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
चन्द्रभान चढ़ार, टीआई पीथमपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT