करंज का पौधा लगाकर बोले CM
करंज का पौधा लगाकर बोले CM Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

करंज का पौधा लगाकर बोले CM- पौधरोपण करें और स्वस्थ धरा एवं स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ाएं कदम

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP को हरा-भरा रखने के संकल्प के साथ नियमित रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संकल्प के परिपालन में आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा लगाया है।

सीएम ने किया ट्वीट-

सीएम ने ट्वीट कर कहा- आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में करंज का पौधा रोपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पौधरोपण करें और स्वस्थ धरा एवं स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

सीएम ने करंज के पौधे का महत्व बताते हुए कहा-

वही सीएम ने करंज के पौधे का महत्व बताते हुए कहा- आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माने गए करंज के पौधे का इस्तेमाल धार्मिक कार्य में भी किया जाता है। यह कुष्ठ रोग के उपचार, घाव को जल्दी ठीक करने, सूजन दूर करने और कफ एवं वात का शमन करने में भी उपयोग में लिया जाता है। इसके पौधे की छाल को घिसकर लेप तैयार कर कुष्ठ एवं घाव के स्थान पर लगाने से लाभ होता है। इसका तेल कृमिनाशक होता है। इस पौधे की लकड़ी दातून के रूप में भी उपयोग में लाई जाती है। इसकी प्रजातियों में करंज, कट करंज और चिरबिल्व शामिल हैं।

करंज के फायदे और उपयोग

  • करंज बीज के चूर्ण में पलाश के फूल की रस की अनेक भावना देकर बत्ती बना लें। इसे आंखों में काजल की तरह लगाने से आंखों के पुराने रोग (नेत्रशुक्र) में तुरंत लाभ होता है।

  • करंज पंचांग को जलाकर भस्म बना लें, इसमें नमक मिलाकर दांतों पर मलने से दंतशूल ठीक होता है।

  • करंज के पत्ते से काढ़ा बना लें। इससे बने यवागू को पीने से उल्टी पर रोक लगती है।

  • करंज तेल के मालिश से खुजली, सोरायसिस आदि त्वचा विकारों में लाभ होता है

अब तक सीएम एमपी में लगा चुके हैं कई पौधे

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर 19 फरवरी, 2021 को अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन एक पौधा लगाने का संकल्प लिया था और उसी दिन पर पौधा लगाने का संकल्प सतत् जारी रखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में हर दिन एक पेड़ लगा रहे हैं। अब तक सीएम एमपी में कई पौधे लगा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT