तबादलों को लेकर चर्चा
तबादलों को लेकर चर्चा Social Media
मध्य प्रदेश

अपनी ही पार्टी के खिलाफ सिंधिया की खरी-खरी, बंद करो तबादला उद्योग

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में कमल नाथ सरकार तबादलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है, इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी कई बार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर कई बार सरकार की घेराबंदी कर चुका है। ऐसे में अब विपक्ष के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी लगातार हो रहे तबादलों को लेकर नाराजगी जताई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा -

दतिया में ट्रांसफर उद्योग बंद करें, जिसकी पूरे प्रदेश में गूंज है, मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंधिया दतिया पहुंचे थे, उन्होने कांग्रेस नेताओं से बातचीत की, चर्चा के दौरान कार्यकर्ताओ ने मांग करते हुए कहा-

  • प्रशासन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही

  • अस्पतालों को मध्यप्रदेश सरकार सुविधा नहीं दे रही

  • रहने के लिए जगह नहीं है, हाऊस रेंट महज दो हजार मिलता है

  • पदोन्नति वर्षों से नहीं हुई

  • वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा है

  • कोतवाली सिटी दतिया में थी उसे भी हटा दिया है

इन बातों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

कार्यकर्ताओं के सवाल पर, सिंधिया बोले -कार्यकर्ताओं की सारी परेशानियां सुनने के बाद सिंधिया ने कहा कि इसकी एक ही वजह है। जिसे मैं नहीं जानता, उसे हटाओ, जिसे मैं जानता हूं, उसे लाओ यह चल रहा है अभी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, आप रक्षा सिरौनिया को हटाकर घनश्याम सिंह को लाना चाहते हैं। आप लोगों को कहना है इसे हटाओ, उसे लाओ ये सब चल रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT