पंचनामा बना कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया।
पंचनामा बना कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द किया।  राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

मानसिक कमजोर नाबालिग लड़की की रक्षक बनी पुलिस, यूपी से आई थी लड़की, परिजनों को सौंपा

Author : राज एक्सप्रेस

पिपरिया, मध्यप्रदेश। उत्तर प्रदेश के गांव की लड़की गलती से ट्रेन में सवार होकर मध्य प्रदेश के पिपरिया नगर पहुंच गई। मानसिक रूप से कमजोर यह बालिका सड़कों पर लावारिस हालत में घूमती नजर आई।

नागरिकों दुकानदारों की जागरूकता के चलते इस बालिका से लोगों ने पूछताछ की तो पता चला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। नागरिकों ने तत्काल मंगलवारा थाना पिपरिया को सूचना दी। ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उनि वर्षा धाकड़ अपने स्टाफ के साथ सीमेंट रोड इलाके में पहुंची।

नाबालिक लड़की से पूछताछ की। उप निरीक्षक के अनुसार काफी देर पूछताछ के बाद पता चला बच्ची ग्राम परसिया बहोरीपुर थाना पोस्ट इटियाथोक, जिला गोंडा, उत्तरप्रदेश की रहने वाली है। जो कि मानसिक रूप से कमजोर है।

बच्ची के बताए अनुसार जिला गोडा उत्तरप्रदेश के संबन्धित थाने से सम्पर्क कर थाने के माध्यम से उक्त बालिका के परिजनों से सम्पर्क कर परिजनो को तलब किया गया। बच्ची के भाई मोहम्मद अब्दुल्ला चौधरी एवं चाचा मोहम्मद अनीस चौधरी से उक्त बालिका के संबंध में पूछताछ की गई।

बालिका के भाई ने बताया बहन करीब 1 साल से मानसिक रूप से कमजोर है। करीब 1 हफ्ते पहले से अपने मामू के घर दरगाह पर जाने का कहकर निकली थी, जो कि गलती से पिपरिया पहुँच गई।

पंचनामा बना कर बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है । मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी के निर्देशन मे सहायक उपनिरीक्षक रामलाल वर्मा, गणेश राय, आरक्षक संदीप चौधरी, नीलेश रघुवंशी, चंद्रप्रकाश साहू, महिला आरक्षक नंदनी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT