हत्या का मामला
हत्या का मामला Satish Tiwari
मध्य प्रदेश

शहडोल : अवैध संबंध के चलते साले ने की जीजा की हत्या

Author : Satish Tiwari

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के शहडोल ब्यौहारी थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी, मृतक कतकू कोल का नग्न अवस्था में झापर नदी के किनारे शंकरिया घाट पर शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने धारा 174 और धारा 302 के तहत मर्ग कायम कर जांच में लिया। जांच में मृतक के द्वारा प्रयुक्त किये जा रहे मोबाइल की सीडीआर से अंतिम समय में मृतक को आरोपियों ने कॉल किया, उसके आधार आरोपियों पर संदेह होने से पूछताछ की गई। जिसके बाद हत्या का सच सामने आने पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

साला ही निकला हत्यारा :

पुलिस ने बताया कि आरोपी रामावतार मृतक कतकू का रिश्ते में साला था, बीते 19 नवम्बर को संदेही आरोपी से गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद हत्या के संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि करीब 1 वर्ष से मृतक संदेही रामावतार कोल की पत्नी से बातचीत, हंसी मजाक करना एवं घर आना-जाना करता था, इन्ही हरकतों को लेकर मृतक और रामावतार के बीच नवरात्र के समय विवाद भी हुआ था। 16 अक्टूबर को मृतक कतकू, बबलू उर्फ छोटेलाल व आरोपी छोटू उर्फ रामावतार ग्राम झरौसी में सम्पति कोल के घर रात लगभग 8 बजे शराब पीने के बाद वापस अपने-अपने घर चले गये।

डंडे से मुंह पर किया वार :

घटना की रात मृतक कतकू ने रामावतार के मोबाइल में फोन लगाया, जिसे उसकी पत्नी ने उठाया और दोनों में बात होने के बाद उसके घर के सामने अरहर वाले खेत में दोनों मिले, इसी बीच पत्नी के साथ घर में सोया उसका तीन साल का बच्चा रोने लगा, जिससे आरोपी छोटू कोल की नींद खुली तो देखा कि पत्नी नहीं है। आरोपी छोटू को पूर्व से शंका होने के कारण वह डण्डा व टार्च लेकर खेत की तरफ निकला, जो मृतक कतकू को आपत्तिजनक अवस्था में उसके पत्नी के साथ में मिला। आरोपी छोटू ने मृतक कतकू के मुंह पर तीन-चार डण्डे मारा, जिससे मृतक वहीं गिर गया, मृतक का शरीर हिल डुल नहीं रहा था और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नदी किनारे फेंकी लाश :

इस पूरे वारदात में आरोपी को मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया आरोपी की पत्नी ने बोला दोनों लोग यहां से इसे दूर फेंक दें, नहीं तो फंस जायेंगे, आरोपी छोटू ने मृतक कतकू को पीठ में उठाया तथा पत्नी पैर तरफ पकड़कर झापर नदी के पास एक मेढ़ में पटक कर खीचा और उसके पहने कपड़े उसके पास रखकर मोबाइल वहीं फेंक दिया। उक्त घटना में स्वीकारोक्ती आरोपी छोटू उर्फ रामावतार कोल, राजकली कोल ने स्वीकार किया। पुलिस ने धारा 302, 201,34 ता.हि. में दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा :

आरोपी के बताए अनुसार घटना में प्रयुक्त डण्डा व खून लगी बनियान जब्त कर ली गई है। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

इस मामले में हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिसकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई है जिसके लिए, पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के लिए नगद इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT