जबलपुर: रेत के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
जबलपुर: रेत के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई Raj Express
मध्य प्रदेश

जबलपुर: रेत के अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

राज एक्सप्रेस

जबलपुर, मध्य प्रदेश। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस व जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जबलपुर में पुलिस व जिला प्रशासन ने नर्मदा, हिरन व परियट नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ संयुक्त मुहिम शुरु कर दी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अधारताल, बरगी, चरगवां, पनागर में रेत निकाल रहे माफियाओं को पकड़ा है। जिससे माफियाओं में भगदड़ मच गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने 8 डम्पर, 8 हाईवा, 11 ट्रेक्टर, एक जेसीबी बरामद की है। अचानक चलाए गए अभियान से माफियाओं में हड़कम्प मचा है।

केस-1 :

अधारताल पुलिस ने व्हीकल मोड़ महाराजपुर में हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6265 को रोककर चालक रंजीत कुमार कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खिन्नी गोसलपुर को पकड़ा। जिसने पूछताछ में बताया कि हाईवा मालिक पुष्पराजसिंह की सहजपुरा स्थित खदान से मुरुम लोड करके ला रहा है। पुलिस ने मुरुम से भरे हाईवा को बरामद कर चालक को हिरासत में ले लिया। इसी तरह व्हीकल मोड पर ही मुरुम से भरे एक और हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6031 को पकड़ा है। पूछताछ में चालक राजासिंह गौड़ निवासी ग्राम धनवाही मझौली को पकड़ा है।

केस-2 :

पुलिस ने बरगी के ग्राम खापाग्वारी में मुरुम से भरे डम्फर क्रमांक एमपी 49 एच 0199 को रोककर चालक मुकेश कुमार उद्दे उम्र 30 वर्ष निवासी हिनोतिया बरेला को पकड़ा है। पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त वाहन दीपक सोनकर का है। जिसके कहने पर मुरुम चोरी कर ले जा रहा था। इसी तरह ग्राम बसहा स्थित नर्मदा नदी घाट से रेत भरकर आ रहे नीले रंग के ट्रेक्टर को पकड़ा है, पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम खेमचंद बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी बसहा बताया, जिसने वाहन मालिक बेड़ीलाल पटैल के कहने पर रेत चोरी करना बताया।

केस-3 :

चरगवां पुलिस ने ग्राम धरती कछार के पास से भी रेत से भरे बिना नम्बर के ट्रेक्टर को पकड़ा है, ट्रेक्टर चालक सोनू मेहरा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया ने पूछताछ में रेत व वाहन संबंधी कोई कागजात पेश नहीं किए, जिस पर रेत से भरा ट्रेक्टर बरामद कर लिया गया।

केस-4 :

पनागर में पुलिस ने बरौदा चौराहा के पास डम्पर क्रमांक एमपी 20 जीए 7191 को रोककर चालक संजू कोल उम्र 24 वर्ष निवासी निवासी सिंगलदीप को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी चालक संजू कोल ने बताया कि उक्त रेत हिरन नदी के गनियारी घाट से लेकर आ रहा है, पुलिस ने संजू को हिरासत में लेकर चालक दिप्पू पटैल की तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर, 8 हाईवा, 8 डम्पर, 11 टैक्टर व एक जेसीबी सहित अन्य सामग्री बरामद की है, जिसने अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT