पोस्तादाना कारोबारी पर हमला
पोस्तादाना कारोबारी पर हमला Social Media
मध्य प्रदेश

आपसी विवाद के चलते पोस्तादाना कारोबारी पर हमला, दी धमकी

Author : Aditya Shrivastava

राज रक्सप्रेस। जहाँ प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं, वहीं पुलिस की ढील के चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नीमच शहर की पोस्तादाना मंडी में दिन दहाड़े कुछ हथियार से बदमाशों ने पोस्तादाने के बड़े कारोबारी दीपक अग्रवाल, उनके परिवार के दो सदस्य और सहयोगी यासीन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद से पूरी मंडी में हड़कंप मच गया।

व्यापारी संघ ने की आरोपियों गिरफ्तारी की मांग :

घटना के बाद पोस्तादाना मंडी में हड़कंप मच गया और नीलामी बंद कर दी गई। वहीं व्यापारी संघ ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए। आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक व्यापारी संघ ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया।

जानकारी के अनुसार :

नीमच निवासी दीपक अग्रवाल पोस्तादाना कारोबारी है। सोमवार दोपहर को जब वो मंडी में नीलामी में खड़े थे, तभी कुछ हथियारबंद गुंडे आए और धमकी देते हुए कहा कि, अगर सिंधी के रास्ते में आएगा तो तुझे छोड़ेंगे नहीं। इसके बाद उन लोगों ने उन पर व उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद मंडी में अफरा-तफरी मच गई और नीलामी बंद कर दी गई।

पुलिस को दी सूचना :

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह मामला व्यापारिक रंजिश का नजर आ रहा है।

कारोबारी सहयोगी ने बताया :

हमले में घायल, यासीन ने बताया की हमारे सेठ व्‍यापार करतें है, इन लोगों में कुछ आपसी विवाद होगा, मैं भी गया तो उन्‍होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी। बता दें कि नीमच, पोस्तादाना यानि अफीम के बीज की देश की सबसे बड़ी मंडी है। हाल ही में पोस्तादाना एक लाख रूपए क्विंटल से अधिक के दाम में बिक रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT