कई मुद्दों को लेकर Pragya Thakur ने दिया बयान
कई मुद्दों को लेकर Pragya Thakur ने दिया बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

फिल्म सत्यनारायण की कथा समेत कई मुद्दों को लेकर Pragya Thakur ने दिया बयान

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। फिर सुर्खियों में मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर। बता दें कि, मध्यप्रदेश में जहां कोरोना महामारी को लेकर आमजनता परेशान है वहीं इस बीच कई नेताओं के बयान तेजी से सामने आ रहें है, इस बीच सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर बात कही हैं।

फिल्म 'सत्यनारायण की कथा को लेकर कही बात

बता दें कि फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यनारायण की कथा (Satyanarayan Ki Katha) विवादों में आ गई है। फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को खुली चेतावनी दी है, "साजिद नाडियाडवाला फिल्म का नाम बदलें"

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा- ये लोग हिन्दुओं के देवी-देवताओं के नाम या हिन्दुओं की कथाओं को तोड़-मरोड़ के पेश करते हैं, हिन्दू आपसे आवेदन ओर निवेदन करता है, मुस्लिमों के पैगम्बर के बारे में बोलेंगे तो वो आपको जिंदा ही नही छोड़ेंगे, सनातन धर्म की संस्कृति है कि हम किसी को कष्ट नही देंगे लेकिन कष्ट देते ही रहोगे तो उसको छोड़ेंगे भी नही, अब हिन्दू देवी-देवताओं या हमारे मापदंडों से खिलवाड़ करना सरल नहीं है।

ये भी पढ़ें- फिल्म के नाम पर हो रहा है विवाद

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लव जिहाद को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं, मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने Love Jihad (लव जिहाद) को लेकर बड़ा बयान दिया है, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कही न कही परिवार और सामाजिक अनुशासन में कमी हो रही है जिसके चलते ऐसे प्रकरण बढ़ रहे हैं, ये हमारे लिए शर्मनाक है कि लड़की सुरक्षित नहीं हैं।

महिला के साथ हुई बर्बरता पर कांग्रेस के आरोपों पर बोली प्रज्ञा :

आगे सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मध्यप्रदेश के धार जिले में महिला के साथ हुई बर्बरता पर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि 15 महीने सरकार चलाने वाले लोग कुछ भी कहने के लायक नहीं हैं, कांग्रेस नेताओं को मुंह शांत करके दिमाग चलाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT