विरोध में उतरे मसूद
विरोध में उतरे मसूद Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

शराब दुकानों में महिला तैनाती विरोध:नतमस्तक हुई सरकार, लिया फैसला वापस

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना महामारी के संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात अस्थिर बनी हुई है, वही इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा में शराब की खबरे सामने आ रही है। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद थी वही अनलॉक के दौरान राजधानी भोपाल में शराब की दुकानें खुलीं तो विवाद खड़ा हो गया था, विधायक आरिफ मसूद के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने जारी किया आदेश।

शराब की दुकान पर महिला के बैठने पर हुआ विवाद :

संकटकाल के बीच प्रदेश में शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग और पुलिस की महिला कर्मचारियों को बैठाने को लेकर विरोध हुआ था। इस बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मुद्दे पर सड़क पर उतर गए थे शिवराज सरकार द्वारा महिलाओं से शराब बिकवाने के विरोध में लालघाटी स्थित शराब की दुकान पर आने वाले ग्राहकों को दूध बांटकर विरोध प्रदर्शन भी किया था।

बेटियों से शराब बिकवाने के विरोध में शराब की दूकान पर विधायक आरिफ मसूद ने बाटें दूध के पैकेट।
विधायक आरिफ मसूद ने कहा-

कोरोना संकट से जहां देश के हर हिस्से में भयावह स्थिति बनी हुई है वहीं इस मौजूदा हालातों पर सरकार के खिलाफ विरोध दौर भी जारी रहा इसके चलते ही प्रदेश में शिवराज सरकार को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाए और विधायक आरिफ मसूद ने लालघाटी स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने पहुंचे ग्राहकों को दूध के पैकेट बांटे थे।

शिवराज जी आप जब विपक्ष में थे तो प्रदेश में शराब को लेकर खूब विरोध करते थे, खूब भाषण देते थे, शराब को बहन - बेटियों के लिये ख़तरा बताते हुए उनको साथ लेकर धरने पर बैठते थे। अब तो आपने बहन- बेटियों को ही शराब की दुकानों पर बैठा दिया? इससे शर्मनाक व दोहरा चरित्र कुछ नहीं हो सकता।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था ट्वीट

सरकार ने शराब दुकानों से महिला कर्मचारियों को हटाने का जारी किया आदेश :

विधायक आरिफ मसूद के विरोध प्रदर्शन के बाद दवाओं में सरकार ने शराब दुकानों से महिला कर्मचारियों को हटाने का आदेश जारी किया। महिला कर्मचारियों को शराब की दुकान में तैनात करने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद आपत्ति ने की थी इसी के चलते आबकारी आयुक्त ने जारी किया नया आदेश- अब आबकारी विभाग के पुरुष कर्मचारी होमगार्ड और आउट सोर्स के कर्मचारी शराब दुकानों में रहेंगे तैनात

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT