किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस
किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस Social Media
मध्य प्रदेश

MP में आज किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस: कांग्रेस नेता करेंगे उपवास

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच किसान आंदोलन को लेकर जहां कई दल समर्थन में हैं तो वहीं दूसरी तरफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच ही आज यानि 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश में कांग्रेस किसानों के समर्थन में बीजेपी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में राजधानी भोपाल से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस पार्टी के नेता उपवास करेंगे, कांग्रेस के 1 दिन के उपवास से प्रदेश का सियासी माहौल गर्म हो उठा है।

आज कांग्रेस का किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस :

मिली जानकारी के मुताबिक आज कांग्रेस नेता उपवास के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे और कृषि कानून के खिलाफ अपनी नाराजगी जताएंगे। इस विरोध के लिए कांग्रेस ने सभी जिला इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए हैं, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन और उपवास करेंगे, पार्टी पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन होगा।

कांग्रेस 19 दिसंबर को MP में पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि व किसान आदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है, उस दिन कांग्रेस बिजली दर वृद्धि का भी पुरजोर विरोध करेगी और इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की माँग सरकार से करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से राहत देने वाली सरकार का नारा देने वाली भाजपा जनता को महंगाई की आग में निरंतर झोंक रही है। कल कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि- शिवराज सरकार ने बिजली के दामों में लगभग 2 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। कोरोना महामारी में सबसे महँगा पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस बेचने के बाद अब शिवराज ने बिजली की दरों में भी 15 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी की है। वही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दाम आसमान छू रहे हैं। तो वही पिछले दिनों रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT