दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर पटरी हो गई जलमग्न
दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर पटरी हो गई जलमग्न Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: बारिश के कारण दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर पटरी हो गई जलमग्न, यातायात ठप

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां खतरनाक वायरस ने आंतक मचा रखा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों बीते दिनों से झमाझम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, वही राजधानी में जोरदार बारिश ने आफत मचा दी। कल से राजधानी पानी-पानी हो गया है जगह-जगह पानी भरने से राजधानी भोपाल से जाने वाले यात्रियों को इंतजार को करना पड़ा रहा परेशानियों का सामना।

पानी भरने के कारण दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर रेल रोकनी पड़ी :

मध्यप्रदेश की राजधानी में जोरदार बारिश ने बड़ी मुसीबत, भारी बारिश के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आने के कारण शनिवार शाम को दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर रेल यातायात रोकना पड़ा है। बता दें कि ये जलमग्न भोपाल-इटारसी के बीच ओबैदुल्लागंज के पास इटायाकला की है। यहां पहाड़ी क्षेत्रों से बारिश का पानी आकर जमा हो रहा था जो ट्रैक पर पहुंच गया और कुछ समय बाद पटरी जलमग्न हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक रात को दोनों ट्रैक पर रेल आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर जब भी पानी आ जाता है तो सुरक्षा कारणों के चलते आवागमन रोकना पड़ता है। वहीं जोरदार बारिश के कारण क्षेत्र में नदी नाले उफान पर हैं इसलिए पानी पास होने की बजाय ट्रैक के आसपास भर गया था और पटरी के ऊपर आ गया।

मध्यप्रदेश के कई जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से तबाही का मंजर शुरू हो गया है और इस कारण आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है। वहीं रेल यातायात को रोकना पड़ा, रेल यातायात रोकने की वजह से पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस को आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। बता दें मध्यप्रदेश की राजधानी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT