मौसम ने बदली करवट
मौसम ने बदली करवट Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेश के कई जिलों में मौसम की मार, किसानों के लिए दुःख की खबर

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में नए वर्ष की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। नए वर्ष के आते ही मौसम ने करवट बदली। सिवनी, बालाघाट, कटनी समेत कई जिलों में हुई बारिश। वहीं सिवनी जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुयी, जिससे जिले के कई गांवों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढायच ने बताया कि, कल रात जिले के सभी आठ विकासखंडों में ओलावृष्टि होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सिवनी विकासखंड प्रभावित हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार

जिले के लगभग 40 ग्राम ओलावृष्टि से प्रभावित हुए है, जिससे किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। प्राथमिक तौर पर आज सुबह से ही राजस्व विभाग के अमले को जांच के लिये आदेशित कर दिया गया है तथा राजस्व अमला क्षेत्र में अपना काम कर रहा है।

सिवनी विकासखंड के प्रभावित हुए गांव की जांच के लिए राजस्व विभाग के अमले को भेजा जा चुका है तथा प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा दो दिनों बाद सर्वे का काम प्रारंभ किया जायेगा।
प्रभात मिश्रा, सिवनी तहसीलदार

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, नीमच, मंदसौर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, गुना, अशोकनगर, होशंगाबाद, हरदा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, डिंडोरी और जबलपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान 64 मिमी से 204 मिमी के बीच बारिश हो सकती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT