MP में बारिश से फसल बर्बाद
MP में बारिश से फसल बर्बाद Social Media
मध्य प्रदेश

MP में बारिश से फसल बर्बाद: CM बोले- हम सर्वे करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिलेभर के नदी नालों का जलस्तर फिर बढ़ गया है। वहीं, बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरस रही है। कई जिलों में बारिश ने सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया, पानी भरने से सोयाबीन की फसल खराब हो गई है।

बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची : CM

इस मामले को लेकर आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है, सीएम शिवराज ने कहा कि, बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करे।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा है कि, हम सर्वे भी करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे।अन्नदाता को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। किसान भाई चिंता ना करें, मैं और सरकार आपके साथ खड़े हैं।जो क्षति हुई है उसकी भरपाई कर किसानों को संकट से पार निकाल ले जाएंगे।

कमल पटेल ने ट्वीट कर बताया-

इधर, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने ट्वीट कर बताया कि, मुख्यमंत्री ने बेमौसम बारिश से खराब हुई फसलों के सर्वे तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। फसल बीमा एवं आरबीसी 6–4 के माध्यम से फसलों में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी, किसान भाई चिंता न करें संकट के इस समय में सरकार पूरी तरह आपके साथ है।

प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बारिश का दौर लगातार जारी-

बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। लगातार बारिश के चलते किसानो की फसले बर्बाद हो गई है, किसानों का कहना है कि, इस बारिश की वजह से फसल बर्बाद हो चुकी है। अगर बारिश अभी भी नहीं थमी तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT