भोपाल में बारिश की स्थिति
भोपाल में बारिश की स्थिति Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: बारिश की स्थिति, 1 जून से 6 अगस्त तक 420.38 मि.मी औसत वर्षा दर्ज

Author : Priyanka Yadav, Shahid Kamil

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक ओर कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी मानसून की रुक रुक कर दस्तक हो रही है। प्रदेश की राजधानी में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने का तेजी से इंतजार हो रहा है। फिलहाल राजधानी में एक अगस्त से बारिश की शुरुआत हो गई है। वहीं राजधानी समेत कुछ हिस्सों में बारिश से मिली राहत।

राजधानी में 4.64 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :

प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है, इन सबके बीच मानसून की आहट के साथ बीते दिन राजधानी के अधिकांश इलाके तेज बारिश से भीग गए। बता दें कि प्रदेश की राजधानी में 4.64 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

बैरागढ़ में 4.1 मि.मी, बैरसिया में 0.0 मि.मी तथा कोलार क्षेत्र में 9.8 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया

1 जून से 6 अगस्त तक 420.38 मि.मी औसत वर्षा दर्ज :

बता दें कि राजधानी जिले में 1 जून से 6 अगस्त 2020 तक 420.38 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 596.70 मि.मी, बैरसिया में 312.44 तथा कोलार में 352.00 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में 510.63 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार बना रहने के पूरे आसार हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई माह में मानसून के रूठ जाने से अपेक्षाकृत कम बरसात हुई। इससे किसान चिंतित हो गए थे, लेकिन अगस्त में मानसून के सक्रिय होने से फसलों को जीवनदान मिल गया है। नए सिस्टम के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात हो रही है। गुरुवार को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है और मप्र में कहीं-कहीं भारी बरसात हो सकती है

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT