छूट का अनावश्यक लाभ उठाते लोग
छूट का अनावश्यक लाभ उठाते लोग Social Media
मध्य प्रदेश

कैसा लॉक डाउन कैसी सोशल डिस्टेंसिंग: छूट का अनावश्यक लाभ उठाते लोग

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का कहर जहाँ दुनिया भर में पैर पसार चुका है, वहीं भारत देश के हर हिस्से में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते ही लॉक डाउन की अवधि के बीच उल्लंघन की खबरें भी सामने आती जा रही हैं। इस बीच ही प्रदेश के रायसेन जिले के गैरत गंज क्षेत्र से नियमों के उल्लंघन की खबर सामने आयी है।

मिली छूट का खुला उल्लंघन

इस सम्बन्ध में, रायसेन जिले के गैरत गंज क्षेत्र में लॉक डाउन की अवधि के दौरान बाजार खोलने की छूट मिली थी, जिसका लोगों ने फायदा उठाते हुए खुला उल्लंघन किया। जिसमें किराना, सब्जी, फल, दूध मेडिकल के अलावा अन्य सामग्री की दुकानें भी खुलीं। वहीं आधे से अधिक बाजार खुला रहा। जिससे बेखबर प्रशासन की नामौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ

इस दौरान मिली छूट का उल्लंघन करने के बाद बाजार क्षेत्र में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई गईं। जहाँ लोगो ने सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन ना करते हुए भारी भीड़भाड़ और झुंड बनाकर खरीदी की। बताया जा रहा है कि, केवल अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने को छूट मिली थी। इस मामले के बाद देश मे कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच यह घटनाक्रम गैरतगंज की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT