डॉ. राजेश सोनकर का कमलनाथ से सवाल
डॉ. राजेश सोनकर का कमलनाथ से सवाल Raj Express
मध्य प्रदेश

आपके वादों का क्या हुआ कमलनाथजी - सोनकर

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांवेर दौरे पर भारतीय जनता पार्टी जिला इंदौर के अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कमलनाथ से कांग्रेस द्वारा सन 2018 के आम चुनाव में अपने वचन पत्र में जनता से किये गये वादों का व 15 महिने के कांग्रेस शासन काल के हिसाब को लेकर प्रश्न पूछे है। उन्होनें अपने प्रश्नों में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 2 लाख तक के लोन 10 दिन में माफ करने का वादा, महिला समूह लोन माफ करने की सूची, बेरोजगारी भत्ता, कन्यादान योजना में 51 हजार देने और गौशाला खोलने जैसे कई मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए सांवेर में जन सभा को संबोधित करने आए थे। इसके पूर्व भाजपा ने उनसे सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया, हमेशा पैसे की कमी का रोना रोने वाली उस समय की सरकार ने जनता के साथ बेईमानी की। आपने कर्जमाफी के झूठे प्रमाण-पत्र दिये लेकिन बैंकों को पैसा नहीं दिया। सहरिया बहनों को दिये जाने वाले एक हजार रूपये बंद करके उनके साथ धोखा किया। फसल बीमा की प्रीमियम खा गये, बेटियों के साथ धोखा किया, गरीबों के कफन के पांच हजार रूपये भी खा गये, कफन चोर सरकार, संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को कर्जा देना बंद कर दिया, प्रसुता बहनों से उनके लड्डू छीन लिये, भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिये जनहितेषी योजनाएं बनाई थी, उन्हें आपने एक-एक करके बंद कर दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सन 2018 में किसानों का दो लाख रूपये तक का कर्ज 10 दिनों में माफ करने का वादा किया था उन किसानों के नामों की सूची, और कर्ज माफ ना होने की दशा में मुख्यमंत्री ही बदल देने का वादा किया था। क्या आप सांवेर की जनता को ये बताने की कृपा करेंगे कि प्रदेश अध्यक्ष और सांवेर के कितने किसानों के दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ किया और कर्ज माफ ना कर पाने की दशा में कितने मुख्यमंत्री बदल दिये गये। उन्होनें कहा कि सांवेर की जनता आपसे जानना चाहती है कि आपकी कांग्रेस सरकार ने कितनी माताओं बहनों के समूह लोन माफ किये की सूची। वचन पत्र में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था सांवेर विधानसभा का युवा आपसे जानना चाहता है कि आपकी 15 पहिने की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश और सांवेर विधानसभा के कितने बेरोजगार युवाओं को कितनी-कितनी राशि का बेरोजगारी भत्ता दिया गया उनकी सूची प्रदान करें।

सोनकर ने कन्यादान योजनाओं में 51000 रूपये की राशि कन्यादान में देने, बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा करवाने और प्रत्येक गांव में गौशाला खोलने सहित 15 महिनों की कांग्रेस सरकार के दौरान कितनी गौशालाएं खोली गई उनकी सूची भी देने की मांग की। उन्होनें आंकड़े बताते हुए कहा कि भाजपा शासन में सांवेर विधानसभा में 25 सड़के प्रतिवर्ष स्वीकृत करवाई गई थी, 15 महिनें की कांग्रेस सरकार में क्या एक भी नई सड़क और क्या एक भी नया पुल सांवेर में स्वीकृत हुए उनका नाम बताए। श्री सोनकर ने आरोप लगाया कि निकम्मी सरकार आईफा अवार्ड की तैयारियों में जूटी रही और प्रदेशवासियों को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया लेकिन कुछ नहीं किया। कांग्रेस सरकार के समय जब कोई जनप्रतिनिधि विकास की बात करता था तो आप उसे चलो-चलो कहकर टाल देते थे। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपको सांवेर की याद नहीं आई, खेल और खलिहान भी याद नहीं आये और आप कहते थे वल्लभ भवन से बैठकर सरकार चलायेंगे आज आपको सांवेर की याद आई तो कृपया उक्त योजनाओं की सूची भी अवश्य लेकर आये और मंच से सांवेर की जनता को भी सूचियां दिखाने का कष्ट करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT