Rajgarh: वाहन ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर
Rajgarh: वाहन ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर Social Media
मध्य प्रदेश

Rajgarh: वाहन ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Author : Priyanka Yadav

राजगढ़, मध्यप्रदेश। राज्य में लगातार सड़क हादसों के कहर से सड़कें लाल हो रही हैं, रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, अब मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की माैत हो गई है।

ब्यावरा रोड पर हुआ बड़ा हादसा

अब हादसे का मामला राजगढ़ से सामने आया है, बता दें कि राजगढ़ के ब्यावरा रोड पर बड़ा हादसा हो गया, यहाँ तूफान वाहन ने ऑटो को जोरदार टक्कर ​मार दी। हादसे में ऑटो में सवार 5 लाेगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

ऑटो से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे सभी लोग

मिली जानकारी के मुताबिक हिरण खेड़ी गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 6 लोग ऑटो से राजगढ़ जा रहे थे, यहां उन्हें किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होना था। इसी दौरान ब्यावरा रोड पर एक तूफान वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में हादसे में पन्ना लाल तंवर (70), प्रभुलाल तंवर (30), मोर सिंह (65), पार्वती बाई (70), संतरा बाई (40) की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस :

इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद तूफान चालक फरार हो गया, पुलिस फरार हुए चालक की तलाश कर रही है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा "राजगढ़ में आज प्रात: हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं" मुख्यमंत्री चौहान ने घायलों के बेहतर उपचार और पीड़ित परिवार को उचित सहायता प्रदान के निर्देश दिये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT