Rani Lakshmibai Death Anniversary
Rani Lakshmibai Death Anniversary Social Media
मध्य प्रदेश

Rani Lakshmibai Death Anniversary: लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर MP के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Author : Priyanka Yadav

Rani Lakshmibai Death Anniversary: आज महान संगठनकर्ता, अभिजात राष्ट्रभक्त, भारतीय स्वाभिमान की ओजस्वी ललकार, प्रथम स्वाधीनता संग्राम की अमर वीरांगना, महारानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस है, 18 जून 1858 मे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ते हुए प्राण त्याग दिए थे। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें नमन किया है।

लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा-

लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर लिखा- बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी.. मातृभूमि के गौरव और स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग कर देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। आप अप्रतिम साहस की प्रतिमूर्ति, नारी सशक्तिकरण की मिसाल हैं। आपका बलिदान और पराक्रम आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के शौर्य, पराक्रम और साहस की कहानियां सर्वदा देश के युवाओं को मातृभूमि की सेवा एवं गौरव की रक्षा के लिए मर-मिटने की प्रेरणा देती रहेंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सर्वस्व त्याग करने वाली, शौर्य व बलिदान की प्रतिमूर्ति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। अंग्रेजों के सामने घुटने टेकने के बजाय मृत्यु का वरण कर उन्होंने स्वाभिमान की जो मिसाल कायम की, उसे देश कभी भुला नहीं सकता।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट :

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रांति की शहीद वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर शत् शत् नमन। रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस, बलिदान और देश की स्वतंत्रता के लिये किया उनका संघर्ष सदियों तक हमें प्रेरणा देता रहेगा।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि, अपनी वीरता और बलिदान से भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली भारतीय नारीशक्ति की प्रखर प्रतीक 'झांसी की रानी' वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि व कोटिशः नमन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT