गैंगरेप और हत्या के 2 आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार
गैंगरेप और हत्या के 2 आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

रतलाम : गैंगरेप और हत्या के 2 आरोपी पुलिस को धक्का देकर फरार, एक गिरफ्त में

Sunil Saraswat

रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना के संकट के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही शहर के बिलपांक थाने में नाबालिग बालिका से गैंगरेप कर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर किया गया था आरोपियों को पुलिस मेडिकल कराने ले गई इस दौरान दोनों आरोपी रवि और दीपक पुलिस को धक्का देकर वहां से भाग निकले आरोपियों की धरपकड़ के लिये रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही आरोपियों पर 10-10 हजार के इनाम घोषित किया गया है।

फिर चर्चा में आया बिलपांक थाना

इस संबंध में, अपनी अनूठी लापरवाही भरी कार्यवाही के चलते बिलपांक थाना आज फिर चर्चा में आ गया है। कल शाम बिलपांक थाने में गैंगरेप और हत्या के तीन आरोपियों में से दो आरोपी फ़रार हो गए हैं। सूत्रों ने बताया जिसने से एक आरोपी आज सुबह धराड के आसपास के खेतों में छुपा था एक महिला की सूचना पर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। इसके पूर्व भी बिलपांक थाना अपनी लापरवाही की पुरानी और कठोर कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहा है। लेकिन गलती सुधारने में माहिर पुलिस की तत्परता से एक आरोपी पकड़ में भी आ गया है । सूत्रों ने बताया दूसरा भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।

कुछ महीने पूर्व बुजुर्ग ने की थी आत्महत्या

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पूर्व ही एक ढाबा संचालक एक बुजुर्ग ने थाने में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसे उसके परिजनों ने पहले हत्या बताकर पुलिस पर आरोप लगाए थे , यह मामला बाद में ठंडे बस्ते में चला गया। हालाँकि पुलिस अपना काम अपने स्तर पर अच्छा करती रही है। हाल ही में ही कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने शराब के अवैध संचालन को भी पकड़ा था, लेकिन कल रात पुलिस की लापरवाही से जघन्य अपराध के आरोपी फ़रार होने से पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने फ़रार आरोपियों की पुनः गिरफ़्तारी के लिए ज़िले में नाकाबंदी कर खोजबीन शुरू कर दी है । एसपी की सक्रियता के चलते सूत्रों ने बताया फ़रार एक आरोपी को पुलिस ने धराड के खेतों से पकड़ भी लिया है। दूसरे की तलाश जारी है । जिसके भी जल्द पकड़े जाने की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT