पटवारियों ने 2 करोड़ की सहायता राशि देने का किया ऐलान
पटवारियों ने 2 करोड़ की सहायता राशि देने का किया ऐलान Social Media
मध्य प्रदेश

कोरोना संकट: पटवारियों ने 2 करोड़ की सहायता राशि देने का किया ऐलान

Sunil Saraswat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जहां कोरोना के बढ़ते खतरे और मामलों की रोकथाम के लिए सरकार तथा प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं संकट की इस घड़ी में आमजनों और गरीब वर्ग को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सहायता राशि भी संगठनों और अधिकारियों द्वारा दी जा रही है। इस प्रक्रिया में ही मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में पटवारी संघ ने सहायता देने का फैसला लिया है।

पत्र जारी कर किया ऐलान

इस सम्बन्ध में, रतलाम विधायक चेतन कश्यप के बाद मुख्यमंत्री के आह्वान पर अब म.प्र.पटवारी संघ भोपाल ने भी प्रदेश के 19020 पटवारियों द्वारा कोरोना वायरस COVID-19 की राष्ट्रीय महामारी के आपदा प्रबंधन कार्यो हेतु मार्च माह 2020 के वेतन से एक दिन की वेतन राशि लगभग दो करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष मे समर्पित करने संबंधित पत्र जारी किया गया है।

पत्र जारी कर किया ऐलान

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए रतलाम पटवारी संघ के धुर्वलाल निनामा ने बताया यह निर्णय तो पहले ही लिया जा चुका था लेकिन प्रदेश में सरकार की असमंजस को देखते हुए आज सरकार को पत्र भेजा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT