रामलीला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणाें ने 
किया हमला
रामलीला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणाें ने किया हमला Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

रामलीला बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणाें ने किया हमला, SI समेत 3 हुए घायल

Author : Deepika Pal

रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं इस बीच ही आलोट में लॉक डाउन के दौरान चल रही रामलीला को बंद कराने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है जिसमें SI समेत 3 घायल हुए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जिले के आलोट से 10 किलोमीटर दूर बर्डिया राठौर गांव से सामने आया है जहां रामनवमी के मौके पर लॉक डाउन होने के बावजूद रामलीला का आयोजन किया जा रहा था जिसकी खबर डायल 100 को मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से रामलीला बंद करने को कहा लेकिन वे नहीं माने और दबाव बढ़ता देख नाराज ग्रामीणों ने लाइट बंद कर पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। जिस हमले में सहायक उप निरीक्षक आरसी गौड़, आरक्षक विक्रम चौधरी और वाहन चालक अशोक चौहान घायल हुए।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस संबंध में, घायल पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल से जैसे तैसे निकलकर आलोट थाने में घटना की सूचना दी जिस पर थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा। वहीं आगे की कार्रवाई करते हुए पथराव करने वाले 15 नामजद और 50 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT