चुनावी दौरे के दौरान CM शिवराज कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
चुनावी दौरे के दौरान CM शिवराज कई कार्यक्रमों में हुए शामिल Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

चुनावी दौरे के दौरान CM शिवराज कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि

Author : Deepika Pal

रीवा, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा तैयारियों का दौर भी जारी है इस बीच ही चुनावी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया है। साथ ही शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा रीवा - सीएम शिवराज

इस संबंध में बताते चलें कि, आज रीवा पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया है। जिसे लेकर कहा कि, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सभी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ हैं। रीवा चिकित्सा का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरेगा। बाण सागर परियोजना से विंध्य की लगभग 3 लाख एकड़ ज़मीन में सिंचाई संभव होगी। रीवा में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया।

शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी की शहादत को किया नमन

इस संबंध में बताते चलें कि, रीवा के बाद सतना जिले के ग्राम पड़िया पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के पार्थिव शरीर में पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसे लेकर कहा कि, अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी अपना परिवार छोड़कर गए हैं। हम इस परिवार के साथ खड़े हैं। हम धीरेंद्र जी को तो वापस नहीं ला सकते, लेकिन सम्मानस्वरूप उनके परिवार को रु. 1 करोड़ की श्रद्धा निधि भेंट करेंगे। गाँव में उनकी प्रतिमा स्थापित करेंगे और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT