मुरैना में दुर्घटना
मुरैना में दुर्घटना Social Media
मध्य प्रदेश

मुरैना हादसा:टैंकर और मेटाडोर की हुई भिड़ंत, दुर्घटना में एक की मौत, कई घायल

Author : Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच अप्रत्याशित घटनाओं के तौर पर सड़क घटनाओं की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, प्रदेश में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही हैं, बता दें कि आज सुबह ही मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भीषण हादसा हुआ, अब एक और हादसे की खबर मुरैना से सामने आई है, बता दें कि मुरैना जिले टैंकर और मेटाडोर की हुई जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की माैत हो गई है।

दर्दनाक हादसे की खबर मुरैना से सामने आई :

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में जींगनी गांव के हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा, बता दें कि पॉम ऑइल से भरे टैंकर और मेटाडोर को हुई टक्कर, इस भीषण टक्कर के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर पास ही चल रही दूसरी मेटाडोर पर पलट गया, हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस :

दर्दनाक हादसे की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया, प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया और 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, खबर मिली है कि तेल से भरा टैंकर चालक तेजी से ट्रक चला रहा था, इस कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है, हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है।

आपको बताते चलें कि इससे पहले ग्वालियर में हुए हादसे में तीन की दर्दनाक मौत हो गई, बताते बताते चलें कि दिल्ली में लगे लॉक डाउन की खबर सुनकर कुछ यात्री मध्यप्रदेश में अपने घरों की ओर लौट रहे थे जहां 60 सीटर की बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे अचानक जोरासी घाटी पर बस का संतुलन बिगड़ने पर बस पलट गई, जिसमें कई यात्री बस के नीचे दब गए तो वही तीन की मौत हो गई। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ग्वालियर में यात्री बस पलटने से तीन की दर्दनाक मौत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT