गाँव-गाँव में जनता कर्फ्यू का संदेश लेकर सड़क पर निकले मंत्री गोविंद राजपूत
गाँव-गाँव में जनता कर्फ्यू का संदेश लेकर सड़क पर निकले मंत्री गोविंद राजपूत Social Media
मध्य प्रदेश

गाँव-गाँव में जनता कर्फ्यू का संदेश लेकर सड़क पर निकले मंत्री गोविंद राजपूत

Author : Deepika Pal

सागर, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों द्वारा अपने क्षेत्र में कोरोना को लेकर सतर्कता और दौरे किए जा रहे हैं इस बीच ही परिवहन एवं राजस्व मंत्री जिले के गाँव बिलहरा में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जानने पहुंचे।

प्रदेश मंत्री राजपूत ने बयान में कही बात

इस संबंध में, कोरोना कर्फ्यू को लेकर बयान देते हुए कहा कि, यह कर्फ्यू सरकार का कर्फ्यू नहीं है। जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा लगाया गया, जनता कर्फ्यू है। इसका पालन सरकार नहीं आपको स्वयं करना है। उन्होंने गाँव वालों से कहा कि वे अपने घर के बाहर नहीं निकलें और न ही किसी को अपने गाँव में प्रवेश करने दें। गाँव के सभी रास्ते बंद कर दें। बताते चलें कि, परिवहन मंत्री अपने कुछ साथियों के साथ कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए पैदल सड़कों पर उतरे।

अधिकारियों और डॉक्टर्स की प्रशंसा कर दी बधाई

इस संबंध में, मंत्री राजपूत ने अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से कहा कि, मरीज एक हो अथवा अधिक उपचार में किसी तरह का अंतर नहीं आना चाहिए। व्यवस्थाएँ उत्तम होना चाहिए। क्योंकि कोविड अन्य बीमारियों से अलग है। इसमें मरीज के पास उसका कोई रिश्तेदार नहीं होता। आप ही उसके अभिभावक और दोस्त हैं। उन्होंने मेडिकल स्टाफ को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही समस्त आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT