कोरोनावायरस ! Covid19
कोरोनावायरस ! Covid19 Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल में 45 नए लोगों की सेम्पल रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में आज 45 नए लोगों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके साथ ही शहर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 864 हो गया है। वहीं 35 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 535 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

बता दें कि भोपाल में जो 45 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, उनमें से 18 प्रदेश के सबसे बड़े हॉटस्पॉट एरिये जहांगीराबाद के हैं। इसके अलावा, तीन परिवारों के 3-3 सदस्य शामिल हैं।

शहर में मिले सभी 45 कोरोना संक्रमित व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जिनके घर को एपिक सेंटर घोषित कर 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज चिरायु हॉस्पिटल से 14 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर रवाना हुए है।

आपको बता दें, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,173 हो गई, जबकि 232 मरीजों की मौत हो चुकी है।साथ ही 2004 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश के

इंदौर में 2107, भोपाल में 864, उज्जैन में 269, जबलपुर में 147, खरगोन में 95, धार में 89, रायसेन में 65, खंडवा में 80, बुरहानपुर में 60, मंदसौर में 56, देवास में 56, होशंगाबाद में 37, नीमच में 38, बड़वानी में 26, ग्वालियर में 31, रतलाम में 28, मुरैना में 25, विदिशा में 13, आगर मालवा में 13, सागर में 10, शाजापुर में 8, भिंड में 9, छिंदवाड़ा में 5, श्योपुर में 4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, सतना, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा में 3-3, डिंडोरी, झाबुआ, सीहोर, अशोकनगर में 2-2, गुना, बैतूल, पन्ना, मंडला, सीधी और सिवनी में 1-1 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

प्रदेश में 235 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई हैं। जिसमें

इंदौर- 95, भोपाल- 35, उज्जैन- 45, खरगोन- 8, जबलपुर- 8, खंडवा- 8, देवास-7, बुरहानपुर- 6, मंदसौर- 4, रायसेन और होशंगाबाद- 3-3, अशोकनगर में 2, धार में 2, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर, सीहोर, सतना, ग्वालियर में 1-1 मरीज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT