छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में प्रदेश का लाल शहीद
छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में प्रदेश का लाल शहीद Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले में प्रदेश का लाल शहीद

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। छत्तीसगढ़ में आए दिन माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें सामने आती रही हैं इस बीच ही बस्तर जिले के मारडुम थाना क्षेत्र में हुई जवानों की माओवादियों के साथ मुठभेड़ में जगदलपुर के जवान समेत सतना जिले के जवान देवेंद्र सिंह सोमवंशी शहीद हो गए। जवान सोमवंशी का पार्थिव शरीर सीधी के करौंदिया गांव पहुंचेगा जहां उनका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में सीएएफ के पद पर थे कार्यरत

बता दें कि, इस मुठभेड़ में सतना जिले के जवान देवेंद्र सिंह सोमवंशी के शहीद होने की खबर सामने आई है जो रामपुर बाघेलान तहसील के जनार्दनपुर गांव के रहने वाले थे। साथ ही जवान देवेंद्र सिंह छत्तीसगढ़ सीएएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने वर्ष 2006 में सेना में नौकरी ज्वाइन की थी। जवान अपने पीछे अपनी पत्नी पूजा व दो बेटे राज 10 वर्ष व सिद्धू 6 वर्ष को छोड़ गए हैं। जवान के परिवार के अमित सोमवंशी ने बताया कि देवेंद्र सिंह के पिता जयवीर सिंह छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में थे और वे भी 12 वर्ष पहले शहीद हो गए।

हमले में एक और जवान के घायल होने की खबर

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के मारडुम थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ सीएएफ की संयुक्त टीम बारसूर से नारायणपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने के लिए निकली हुई थी इसी दौरान मालेवाही और बोदली के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए साथ ही सीआरपीएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया। जिन्हें मिली सूचना पर डीआरजी की बैकअप पार्टी को रवाना किया गया और शहीद जवानों को निकालने के साथ ही घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बीते कई सालों से इस क्षेत्र में पुलिस की गतिविधि नहीं थी और अब बारसूर से नारायणपुर तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य से नक्सली बौखलाए हुए हैं। इस वजह से नक्सलियों ने यहां पहले से एम्बुश लगाकर आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT