ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम को बीजेपी में हो सकते हैं शामिल।
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम को बीजेपी में हो सकते हैं शामिल। Social Media
मध्य प्रदेश

सिंधिया का इस्तीफा इतिहास की पुनरावृति से मप्र में फिर खिलेगा कमल

Author : Priyank Vyas

राज एक्सप्रेस। मंगलवार को कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिले, मिलने के तुरंत बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस्तीफे की कॉपी अपलोड कर दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस के खेमे में खलबली:

खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने निवास पर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ अहम बैठक की। कांग्रेस के 19 विधायक अभी तक इस्तीफा दे चुके हैं। एमपी के राज्यपाल अपनी 5 दिनों की छुट्टी रद्द कर भोपाल पहुंच रहे हैं।

सिंधिया समर्थकों के इस्तीफों का दौर शुरू:

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद शिवपुरी में भी उनके समर्थकों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश जैन आमोल ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने भी महाराज के साथ होने की बात कही है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मजेजी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावती सुरों के उदाहरण:

  1. सिंधिया ने किया था जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन, कांग्रेस पार्टी खिलाफ थी।

  2. भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पर ट्विटर पर भिड़े सिंधिया व सीएम कमलनाथ।

  3. सिंधिया ने ट्विटर से अपना कांग्रेसी परिचय हटाया, खुद को जनसेवक व क्रिकेट प्रेमी बताया।

  4. मेनिफेस्टो का एक भी वादा अधूरा रहा तो सड़कों पर उतरूंगा – सिंधिया।

  5. कर्जमाफी के मुद्दे पर सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही, तो सीएम ने कहा- “उतर जाएं”!

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT