सिंधिया का गमछा बना चर्चा का विषय
सिंधिया का गमछा बना चर्चा का विषय Raj Express
मध्य प्रदेश

भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह में सिंधिया का गमछा बना चर्चा का विषय

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश की राजनीति में उबाल लाने वाले सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इस समय जनता के साथ साथ मीडिया की भी निगाहें हैं। शनिवार को भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह में सिंधिया के गले में पड़े गमछे को छोड़कर भाजपा नेता अपनी पार्टी का गमझा डाले थे, जबकि सिंधिया तीन रंग का गमझा डाले थे। जैसे ही लोगों की नजर इस पर पड़ी वहां चर्चा होने लगी। हालांकि कुछ देर बाद भाजपा का गमछा सिंधिया के गले में पहुंच गया।

जमीन पर बैठे मंत्री तोमर :

कार्यक्रम देरी होने के कारण व्यवस्थाओं पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा था। इंतजार करते करते जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थक गए तो वे जमीन पर बैठ गए। मीडिया की नजर उन पर पड़ी तो वे कहने लगे। मुझे अच्छा लगता है, मैं तो सेवक हूं मैं इस माटी को प्रणाम कर रहा हूं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से आना था। तोमर और सिंधिया तो निर्धारित समय पर ग्वालियर विमानतल पर पहुंच गए, लेकिन मुख्यमंत्री काफी देर से आए थे जिसके कारण जो कार्यक्रम 12 बजे होना था वह ढाई बजे शुरू हो सका।

सिंधिया ने मंत्री प्रद्युम्न को पहनाई चप्पल :

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने क्षेत्र के विकास के लिए पैरो में जूते-चप्पल पहनना त्याग दिया था। भाजपा में शामिल होने के बाद जब मंत्री पद की शपथ ली थी तब भी वह नंगे पैर थे। शनिवार को सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान सांसद सिंधिया ने अपने चहेते मंत्री प्रद्युम्न को चप्पल अपने हाथ से पहनाई।

सिंधिया ने मंत्री प्रद्युम्न को पहनाई चप्पल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT