बदमाशों की करतूत ने देर रात फूंकी CMO की कार
बदमाशों की करतूत ने देर रात फूंकी CMO की कार Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

तालाबंदी पर भारी बदमाशों की करतूत, देर रात फूंकी CMO की कार

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में एक ओर कोरोना का प्रभाव थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं आपराधिक गतिविधियों का दौर भी जारी है इसके चलते ही सीहोर जिले से एक खबर सामने आई है, जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के वाहन में बदमाशों ने आग लगा दी। जिसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

क्या है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सीहोर जिले की है जहां बीते दिन शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब दो अज्ञात बदमाशों ने बुधनी नगर परिषद सीएमओ ज्योति सुनहरे के मकान के सामने खड़ी कार में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। आग से मकान में लगा एसी और खिड़की का गेट भी जल गया। जिसकी सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। बताया जा रहा है कि, घटना के समय सीएमओ ज्योति सुनहरे के साथ उनकी मां और तीन साल की बेटी घर में सो रहे थे। उन्हें आग लगने की जानकारी आग की लपटे उठने और एसी बंद होने पर लगी।

मामले की जांच पड़ताल शुरू

इस मामले में बुधनी टीआई संध्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। वहीं मामले को लेकर सीएमओ ने बताया कि उनकी ऐसी किसी से कोई बात नहीं है, जिससे कोई ऐसा काम कर सके। इससे पहले भी ऐसी घटना घटित हो चुकी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT